रंगताली गरबा का आयोजन नवरात्रि के धार्मिक उत्सव को विशेष बनाएगा: डॉ. सुमन सोनी
विभिन्न क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष और सचिवों की देखरेख में किया समितियों का गठन, कार्यक्रम की रूपरेखा भी की तैयार
भीलवाड़ा। नगर माहेश्वरी महिला संस्थान द्वारा आगामी 6 और 7 अक्टूबर को भव्य रंगताली गरबा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने के नेतृत्व मे किया गया, जिसमें विभिन्न समितियों का गठन किया गया। अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने बतरयर कि यह आयोजन न केवल नवरात्रि के धार्मिक उत्सव को विशेष बनाएगा, बल्कि सामाजिक सेवा की भावना को भी बढ़ावा देगा। नगर सचिव सोनल माहेश्वरी ने बताया कि इस गरबा कार्यक्रम में नगर सभा, क्षेत्रीय महिला संगठनों और युवा संगठनों का भरपूर सहयोग रहेगा। इस गरबा कार्यक्रम को पूरे माहेश्वरी समाज की सहभागिता के साथ अनूठे और विशेष रूप में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में नीलम दरगड़, रेखा लड्डा, कल्पना सोनी, सुमित्रा भदादा, चेतना जगेटिया और शोभा राठी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, 14 क्षेत्रीय अध्यक्ष और सचिवों की देखरेख में सभी समितियों का गठन किया गया है। बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई। इस अवसर पर नगर सभा अध्यक्ष केदार गगरानी, सचिव संजय जागेटिया, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती और राधेश्याम सोमानी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने आगामी कार्यक्रम कैंसर टीकाकरण शिविर की भी जानकारी दी, जिसे समाज के क्षेत्रीय संगठनों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। संगठन मंत्री विनीता तोषनिवाल ने बताया कि इस टीकाकरण में सभी क्षेत्रीय संगठनों का सहयोग रहेगा। इस शिविर में 9 से 15 वर्ष और 15 से 26 वर्ष की युवतियों को निःशुल्क टीका लगाया जाएगा, जो आर्थिक रूप से इस टीके को लगवाने में असमर्थ हैं। इस बैठक में स्नेहलता तोषनिवाल, सीमा बिड़ला, लीला राठी, वीणा मोदी, शशि अजमेरा, निशा सोनी, कांता मेलाना, लीना कोठारी चन्द्र कांता बाहेती और सुधा चांडक सहित कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।