महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा 18 जून को होगा विशाल भंडारा
नदबई- के गांव में ऐंचेरा स्थित श्री कदम खंडी धाम में रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भव्य कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई, जहां महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर गांव के मुख्य मार्गों से कलश यात्रा निकाली।
भव्य कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु राधे- राधे के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवी चित्रलेखा द्वारा कदम खंडी धाम में 7 दिन कथा का वाचन किया जाएगा।
भाजपा युवा कार्यकर्ता व समाजसेवी दौलत सिंह ने बताया कि 11 जून से 17 जून तक भागवत कथा का आयोजन होगा। 18 जून को समस्त श्रद्धालुओं और नदबई विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए सामुहिक महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समाजसेवी व भाजपा युवा कार्यकर्ता दौलत सिंह द्वारा कराया जा रहा है।
समाजसेवी दौलत सिंह ने बताया कि दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हर रोज कथा होगी। कथा के तहत 11 जून को श्रीमद् भागवत कथा महत्व, 12 जून को भगवान के 24 अवतार एवं व्यास नारद संवाद, 13 जून को सुखदेव जी का आगमन, ध्रुव चरित्र, अजामिल एवं प्रहलाद कथा, 14 जून गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार राम जन्म एवं नंदोत्सव, 15 जून को श्री कृष्ण बाल लीलाएं एवं गोवर्धन लीला, 16 जून को महारास, मथुरा गमन एवं रुक्मणी विवाह, 17 जून को श्री सुदामा चरित्र भागवत 4 और 18 जून को भंडारा एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
P. D. Sharma