प्रोफेसर नईम फलाही भोपाल में राष्ट्रीय पुरस्कार से हुए सम्मानित

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर |भोपाल के रविन्द्र भवन में एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स – एएमपी द्वारा आयोजित 8वें नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन एजुकेशन 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान से पूर्व विभागाध्यक्ष उर्दू, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटा एवं पूर्व संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे उत्कृष्ट व अद्वतीय योगदान एवं सेवाओं हेतु प्रोफेसर डॉ. नईम फलाही को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स – एएमपी राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्य करने वाली संस्था है और भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और गल्फ देशों सहित अन्य कई देशों में 2017 से सेवा कार्य कर रही है।इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 150 शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न श्रेणियों में 78 ज्यूरी एवं 50 माय फेवरेट टीचर अवार्ड दिए गए।समारोह में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, भोपाल शहर काजी सैयद मुश्ताक अहमद नदवी, विधायक आरिफ मसूद, विधायक आतिफ अकील, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर फुरकान कमर, प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. उषा खरे सहित देश विदेश के शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!