मंगरा मेरवाड़ा मंडल द्वारा भीम में तेजाजी महाराज को ध्वज चढ़ाया जाएगा

Support us By Sharing

भीलवाड़ा। गरा मेरवाड़ा मित्र मण्डल की ओर से आजाद नगर में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के ध्वज की स्थापना शनिवार को हुई थी। अध्यक्ष लाखन सिंह रावत ने बताया कि 28वां ध्वज 18 फीट लम्बा व 15 फीट चौड़ा व 15 रंगों वाला ब्यावर के प्रसिद्ध कलाकारों ने बनाया। आज आजाद नगर से विशाल रैली के रूप में ध्वज को भीम स्थित तेजाजी महाराज मंदिर में गाजे बाजे के साथ चढ़ाया जाएगा । मंगरा मेरवाड़ा मित्र मण्डल के सभी सदस्य नाचते गाते हुए चल रहे हैं। महिला शक्ति भी बढ़ चढ़कर भाग लेती है। ध्वज आजाद नगर से शुरू होकर भीम स्थित तेजाजी महाराज मंदिर पहुंचेगी। इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष लाखन सिंह रावत, व सदस्य भीमसिंह, शम्भूसिंह, बुद्वसिंह, विजयसिंह, नरेंद्र सिंह, भंवरसिंह पटवारी, मोहनसिंह, राजेशसिंह, ईश्वरसिंह, रोड़सिंह, नैनसिंह, नारायणसिंह, उदयसिंह धर्मीचंद, मीरा देवी, कमला बाई, शांता देवी, सकुंतला देवी एवं मण्डल के समस्त कार्यकर्ता मौजुद थे।


Support us By Sharing