निचले इलाकों में भर पानी, लोगों के आवागमन में हो रही है भारी परेशानी
नदबई|कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार रात से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं देर रात से नदबई में झमाझम बरसात हो रही है। जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। देर रात से झमाझम बारिश होने से शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। तेज बारिश होने से किसानो के चेहरों पर चिंता की लकीर देखने को मिल रही है। क्योंकि ज्वार और बाजरे की फसल पक कर तैयार हो गई। किसान माधो सिंह का कहना है की क्षेत्र में हो रही तेज बारिश से फसल में नुकसान होने का दर सता रहा है।
नदबई में सुबह 9 बजे तक तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल शनिवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही का दौर चलता रहा। दोपहर बाद आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया और हल्की बारिश से शुरुआत हुई। इसके बाद झमाझम बारिश हुई। इससे शहर पानी-पानी हो गया। बारिश होने से मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है। मौसम में ठंडक बढ़ने से लोगों की सेहत पर भी असर देखा जा रहा है।