छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सूरौठ में समारोह पूर्वक हुआ शुभारंभ

Support us By Sharing

कबड्डी के उद्घाटन मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गोठड़ा एवं टेबिल टेनिस में सौमला की टीम ने बाजी मारी 

सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कबड्डी का उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल टोडूपुरा एवं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोठड़ा के बीच खेला गया जिसमें गोठड़ा की टीम विजेता रही। इसी तरह टेबल टेनिस के उद्घाटन मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सौमला की टीम ने महात्मा गांधी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसौली की टीम को हराया। संयोजक एवं प्रधानाचार्य एम डी भावना व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भूपाल सिंह मीणा ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह सुग्रीव सिंह मीणा थे तथा अध्यक्षता समाज सेवी रजनीश मीणा ने की। ग्राम पंचायत सूरौठ सरपंच पिंकेश शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज मीना, थानाधिकारी सूरौठ महेश चंद मीना, पूर्व सरपंच नत्थूसिंह राजावत, जिला शूटिंग वॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा, पीईईओ सूरौठ सोहन सिंह मीना, कांग्रेस के सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू मीणा विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुग्रीव मीणा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों में रोजगार के अवसर भी मिलने लगे हैं। अध्यक्ष मीणा ने कहा कि खेलों में हार जीत होती रहती है।आप मेहनत करते रहें आगे बढ़ते जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुग्रीव सिंह मीणा ने प्रतियोगिता के ध्वज को चढ़ाया और उद्घाटन की घोषणा की तथा खिलाड़ियों को प्रतियोगिता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन किया। आयोजन समिति के संयोजक एम डी भावना, शारीरिक शिक्षक भूपाल मीणा, वीरेंद्र सिंह राजावत, रविकांत, सुनील यादव, वीरेंद्र पाराशर आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण, साफा बंधन एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य भावना ने प्रतिवेदन पढ़ा एवं बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता छात्रा वर्ग की बैडमिंटन, फुटबॉल, कबड्डी, सेपक टकरा, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो साइकिलिंग आदि खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। जिसमें जिलेभर से लगभग 74 विद्यालयों के 463 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के 32 शारीरिक शिक्षक और अन्य कार्मिक प्रति नियुक्त किए गए हैं। शारीरिक शिक्षक नरेंद्र बाबा ने बताया की प्रतियोगिता के दौरान सभी खेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर संपन्न होंगे। अंत में संयोजक एम डी भावना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक लोकेश मीणा, योगेंद्र राजावत, रज्जो पीटीआई, कर्मजीत कौर आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच से पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय करौली से इंद्रेश तिवाडी ने खिलाड़ियों से परिचय लिया।


Support us By Sharing