बयाना 09 सितंबर। सेवा श्यारोली भैरव धाम भक्त मंडल के श्रद्धालु सोमवार को ध्वज पताकाएं लिए झांकी के साथ पदयात्रा पर रवाना हुए। इससे पहले श्रद्धालुओं ने कस्बे के बामड़ा हनुमान मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद शहर के प्रमुख बाजारों में होकर बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा भी निकाली।शोभायात्रा में श्रद्धालु भजनों पर नाचते-गाते भैरवनाथ के जयकारे लगाते हुए चले। भक्त मंडल के राजू मंगल ने बताया कि भादों के महीने में श्यारोली भैरव धाम पर मेला भरता है। जिसमें हर साल बयाना से भक्त मंडल के लोग पदयात्रा के साथ भैरव धाम पर पहुंचते हैं। जहां महंत हेमराज महाराज के सानिध्य में निशान चढ़ाकर भंडारा आयोजित होता है। इस अवसर पर भक्त मंडल के सौरभ गर्ग, अजय गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, सतीश गुप्ता, रोहित अग्रवाल, दर्शना खत्री,राजीव अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल आदि कई लोग मौजूद रहे।