लघु उद्योग भारती की बैठक आयोजित
भरतपुर |लघु उद्योग भारती की मासिक बैठक कार्यकारिणी सदस्य मोहन बंसल के प्रतिष्ठान फर्म कैलाश चंद रामनाथ, नई मंडी पर आयोजित की गई।संस्था अध्यक्ष संजय चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी का स्वागत किया।जिसमें गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई।संस्था द्वारा सभी सदस्यों की फैक्ट्रियों के बाहर सदस्यता बोर्ड लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा अमित अग्रवाल एवं योगेश बंसल को सदस्य नियुक्त किया गया।मोहन बंसल की फैक्ट्री श्री गिरधर ऑयल्स में विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जयंती के दिन अच्छे श्रमिकों को सम्मानित करने, स्वास्थ्य जांच करवाने तथा उनके प्रतिभाशाली बच्चों को उपहार देने का प्रस्ताव पारित किया गया।भरतपुर शहर में औद्योगिक विकास के मार्ग में मुख्य बाधा टीटीजेड एवं एनसीआर को संवैधानिक रूप से हटाने के लिए आंदोलन करने तथा माननीय मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री से मिलने के लिए समिति का गठन किया गया। जिसमें गिरीश सिंघल, दीनदयाल सिंघल, मोहन बंसल, अमित अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, योगेश बंसल को जिम्मेदारी दी गई। समिति का कार्य सरकार को भरतपुर शहर में उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक संसाधनों व सुविधाओं की लिखित जानकारी प्रस्तुत करना था तथा सभी कार्य समय पर पूर्ण कर भरतपुर में विकास के नए आयाम स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
सभी ने 21 सितंबर को भीलवाड़ा में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में अधिक से अधिक सदस्यों को भेजने पर सहमति जताई।संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने व नई इकाइयों के गठन पर चर्चा की गई।बैठक में मनीष सिंघल, गिरीश सिंघल, दीनदयाल सिंघल, मोहन बंसल, अमित अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, योगेश बंसल, सुनील मित्तल, संजय चौधरी आदि सदस्य मौजूद थे। सचिव राहुल बंसल ने बैठक का संचालन किया तथा आभार व्यक्त किया।