जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में रोमांचक मैचो का दर्शकों ने उठाया लुत्फ

Support us By Sharing

फुटबॉल 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मुकुंद पुरा एवं 17 वर्ष में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल करौली की टीम बनी विजेता

सूरौठ। राज्य सरकार की ओर से सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित नेहरू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। मैचो को देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। प्रतियोगिता संयोजक राजेंद्र शर्मा व मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि फुटबॉल 19 वर्ष का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुकुंदपुरा के बीच खेला गया जिसमें मुकुंदपुरा की टीम 1-0 से विजेता रही। इसी तरह फुटबॉल 17 वर्ष का फाइनल मुकाबला स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल करौली व सर्वोदय बाल विद्या मंदिर हिंडौन सिटी के मध्य आयोजित हुआ। इसमें स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल करौली ने सर्वोदय बाल विद्या मंदिर क्यारदा कला हिंडौन को 2- 0 से हराया। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल करौली की टीम 17 वर्ष फुटबॉल की चैंपियन रही। फुटबॉल के सभी मैच राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ के खेल मैदान पर खेले गए। बैडमिंटन 19 वर्ष प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सर्वोदय बाल विद्या मंदिर क्यारदा कला हिंडौन सिटी एवं निर्मल हैप्पी उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडौन सिटी के मध्य आयोजित हुआ। इस मैच में सर्वोदय बाल विद्या मंदिर क्यारदा कला हिंडौन की टीम ने निर्मल हैप्पी उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडौन सिटी को हराकर 19 वर्ष बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब जीता। प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक राजेश सहारिया, युधिष्ठिर भांकर , बलराम, वेदरतन जैमनी, महेंद्र गौतम, गब्बर, गोपाल, मालचंद, सुरेंद्र सिंह, फतेहराम, राजू डांगुर, देवेंद्र शर्मा, गोविंद मीणा आदि ने निर्णायक एवं स्कोरर की भूमिका निभाई।


Support us By Sharing