विक्रेताओ में मची खलबली
वैर व भुसावर उपखंड क्षेत्र में लिए आधा दर्जन नमूने
भरतपुर|कृषि विभाग के द्वारा चलाए जा रहे खाद की कालाबाजारी,जमाखोरी व घटिया किस्म के बीज दवा की रोकथाम को अभियान के तहत विभाग के सहायक निदेशक सुरेशचन्द गुप्ता के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने वैर और भुसावर उपखंड क्षेत्र में खाद,बीज एव दवा विक्रेताओं की दुकान गोदाम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वैर, भुसावर आदि स्थान पर दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर इधर उधर हो गए।निरीक्षण के दौरान बीज खाद कीटनाशक दावों के सैंपल भी भर गए। सहायक निदेशक सुरेशचन्द गुप्ता ने निर्देश दिया कि किसानों को उचित दर पर खाद और बीज की बिक्री करें और उन्हे बिल दे। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार घटिया किस्म का बीज,दवा आदि कृषि संबंधित सामान बेचता हुआ पाया गया उसका लाइसेंस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएपी के स्थान पर किसानों को यूरिया और सुपरफास्ट खाद का उपयोग करने की सलाह दें। इस अवसर पर कृषि अधिकारी मुनीम सिंह गुर्जर,कृषि अधिकारी हरभानसिंह आदि मौजूद थे।