कबड्डी 19 वर्ष में सर्वोदय बाल विद्या मंदिर की टीम ने बाजी मारी
छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन में विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में चल रही छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह सुग्रीव मीणा थे तथा अध्यक्षता समाजसेवी रजनीश मीणा ने की। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा, जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सोहन सिंह मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता संयोजक एम डी भावना एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भूपाल सिंह मीणा ने बताया कि छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल 19 वर्ष में विवेकानंद उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ एवं फुटबॉल 17 वर्ष में महात्मा गांधी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूरौठ की टीम विजेता रही। इसी तरह कबड्डी 19 वर्ष में सर्वोदय बाल विद्या मंदिर हिंडौन एवं कबड्डी 17 वर्ष में इंदिरा प्रियदर्शिनी उच्च माध्यमिक स्कूल हिंडौन की टीम चैंपियन रही। बैडमिंटन 19 वर्ष में सर्वोदय बाल विद्या मंदिर हिंडौन एवं 17 वर्ष में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल हिंडौन सिटी की टीम विजेता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुग्रीव मीणा ने कहा कि हार और जीत खेल के हिस्से हैं इसलिए खिलाड़ियों को पराजय से हताश नहीं होना चाहिए तथा हमेशा ट्राई अगेन की भावना से खेलना चाहिए। मंच संचालन शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा ने किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक भूपाल सिंह मीणा, वीरेंद्र सिंह राजावत, योगेंद्र सिंह राजावत, प्रशांत शर्मा, रज्जो पीटीआई आदि ने सहयोग किया।