जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री महोदय की यात्रा के सम्बंध में की समीक्षा, व्यवस्थाओं के सम्बंध में दिये निर्देश
भरतपुर, 12 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय की 15 जून को प्रस्तावित सीकरी यात्रा को मद्देनजर रखते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को पूर्व में दिये गये दायित्वों के संदर्भ में समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नगर विधानसभा सहित जिले के शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यों का व्रीफ नोट तैयार कर भिजवायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मंहगाई राहत कैम्पों में पंजीकरण कराने वाले लाभार्थियों को योजनावार एवं विभागवार तैयार रखें साथ ही उनकी अन्य समस्याओं का भी पूर्व में समाधान कर लें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के स्थानीय लाभार्थियों को सभा स्थल पर मौजूद रखें। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि वे सुरक्षा प्लान तैयार कर बेरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे सभा स्थल पर भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभाग की बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं की भी प्रगति का नोट तैयार कर भिजवायें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि बदलते मौसम को मद्देनजर रखते हुए सभा स्थल एवं अन्य स्थलों पर वाटरप्रूफ शामियाने सहित अन्य व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखें।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार द्वारा 16 मई को लम्पी डिजीज के दुधारू पशुओं की मौत होने पर पशुपालकों को लाभ वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी पशुपालन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जिस पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी वेटनरी कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया जायेगा, इसके सम्बंध में समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयीं हैं। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि यह कार्यक्रम भरतपुर मुख्यालय सहित डीग मुख्यालय पर भी आयोजित किया जाना है, इसके सम्बंध में भवन सहित लाभार्थियों को लाने-ले जाने, भोजन, पेयजल एवं बैठक सम्बंधी समस्त व्यवस्थाऐं बेहतर तरीके से की जायें।
बैठक में विशेषाधिकारी डीग शरद मेहरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, डीग के विशेषाधिकारी पुलिस ब्रजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, जिला रसद अधिकारी सुश्री भारती भारद्वाज सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
P. D. Sharma