नदबई|बीसीएमओ कार्यालय में बुधवार को एडी.सीएमएचओ डॉँ बी.एल.मीणा की अध्यक्षता में चिकित्साकर्मियों की बैठक हुई। जिसमें एडी.सीएमएचओ ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत योजनाओं का क्रियान्वन होने व मौसमी बीमारी से बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरुक करने व मरीजों को चिन्हिृत कर उपचार करने को कहा।
इससे पहले एडी.सीएमएचओ ने आरसीएच एक्टिविटी में कम उपलब्धि मिलने पर नाराजगी जताते हुए निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने व अनिमितता मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बाद में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं का क्रियान्वन करने व एएनसी, प्रसव, पीएनसी व परिवार कल्याण संबधित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक, बीपीएम प्रमोद मुद्गल, बीएनओ अनिल मुद्गल, एसआई मोहनसिंह मुद्गल, बीएचएस नीलम कुमारी, एमआई देवेन्द्र गुप्ता एवं पीएचसी प्रभारी व चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।