जयपुर 11 सितम्बर। सिविल लाईंस विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर में रोहिंग्या घुसपैठ के मध्यनजर कई अवैध बस्तियों का दौरा किया।
विधायक ने बताया कि रोहिंग्या घुसपैठ के मद्देनजर हाई अलर्ट मोड पर क्षेत्र में अवैध बस्तियों का जायजा ले रहे हैं। उन्होने विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती अवैध बस्तियों की शिकायत पर गुर्जर की थड़ी, गोपी विहार, सुल्तान नगर, जय भारत नगर, बाबा रामदेव नगर, प्रेम नगर द्वितीय आदि क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होने बताया कि हसनपुरा क्षेत्र में पंचवटी कॉलोनी, दुर्गा विस्तार, पार्क व्यू कॉलोनी एरिया से भी मिल रही घुसपैठ की शिकायत मिल रही है। विधायक गोपाल शर्मा ने नई अवैध बस्तियों की बसावट पर चिंता जताते हुऐ कहा कि जयपुर में रोहिंग्याओं की आबादी बढ़ रही है, नई- नई झुग्गी- झोंपड़ियों की बसावट चिंताजनक है। विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जयपुर में रोहिंग्या घुसपैठ की पुख्ता रिपोर्ट हाईकमान तक पहुंचाएंगे। कच्ची और अवैध बस्तियों का सर्वे कराकर सख्त कार्यवाही की जायेगी।