बयाना 12 सितंबर। गुर्जर समाज बयाना की ओर से गुरुवार को भीमनगर स्थित एक मैरिज होम में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक रहे स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं के सानिध्य में हवन-यज्ञ करते हुए मानव कल्याण की कामना को लेकर आहुतियां डालीं। कार्यक्रम में कर्नल बैंसला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गुर्जर महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशोर पटेल गुर्जर, आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भगत, कार्यक्रम संयोजक सूबेदार दौलत सिंह अंधाना, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि दीवान शेरगढ़, नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश छाबड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र दमदमा, युग निर्माण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान अधाना आदि वक्ताओं ने कहा कि कर्नल बैंसला के संघर्ष की वजह से समाज को एमबीसी आरक्षण का लाभ मिला। जिसके कारण समाज के हजारों युवाओं की सरकारी नौकरियों में चयन की राह खुली। कर्नल बैसला के आंदोलन के कारण ही समाज में जन जागृति आई और लोग अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक हुए। इससे आप गुर्जर समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है। कार्यक्रम में गुर्जर लोक संस्कृति के गीतों का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर मानसिंह बैसला, कप्तान सिंह, अजय फौजी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश मुर्रकी, अतरसिंह मास्टर, भोला कसाना, जीतेन्द्र सिंह,करतार सिंह, भीमसिंह, निर्भय सिंह, विजयसिंह, जगदीश बुराबई आदि समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।