गणपति महोत्सव सहित आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस थाना में सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन

Support us By Sharing

कुशलगढ| गणपति महोत्सव सहित आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस थाना में सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन। डीजे पर पाबंदी है। ग्रामीणों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी हैं।सीएलजी बैठक में ईद ए मिलाद और गणेश विसर्जन को लेकर चर्चा। कुशलगढ थाना क्षेत्र में‌ धार्मिक पर्व के साथ आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक व सौहार्द भाव से मनाने को लेकर कुशलगढ पुलिस थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक शिवन्या सिंह, तहसीलदार शंकरलाल मईडा की मौजूदगी एवं एसआई इंद्रपाल सिंह की उपस्थिति में सीएलजी सदस्यों के साथ प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी सीएलजी सदस्यो गणेश मंडल के सदस्यों, मुस्लिम समाज के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने भाग लिया। पुलिस उप अधीक्षक शिवन्या सिंह के साथ तहसीलदार शंकरलाल मईडा ने सभी सदस्यों और क्षेत्रवासियों से गणपति महोत्सव पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ आगामी सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। डीवाईएसपी शिवन्या सिंहने बैठक में आने वालेे गणपति विसर्जन ईद-उल-जुहा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया। विसर्जन 17 सितंबर को किया जाएगा। विसर्जन के‌ समय नदी पर बैरिकेटिंग कर विसर्जन करने वाले ही 5 ही लोग अंदर जाएंगें। मूर्ति विसर्जन रात्रि 8 बजे से पहले सभी गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने का कहा गया। वही गणेश महोत्सव पर्व को देखते हुए कस्बे में विसर्जन के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में बताया। नगर पालिका द्वारा लाइट, विसर्जन के समय गोताखोर उपलब्ध रहें। पुलिस उप अधीक्षक शिवन्या सिंह और तहसीलदार शंकरलाल मईडा ने गणपति महोत्सव में तथा गणपति विसर्जन के दौरान डीजे पर पुर्ण रुप से पाबंदी है।इसलिए डीजे नहीं बजाएं व लगाएं अन्यथा पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी होगी। चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने कहा कि अपराधियों की रोकथाम के लिए आमजन जागरूक रहकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान‌ विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कमलेश भाटिया,विश्व हिंदू परिषद के अमित सिंह चौहान,नगर पालिका पार्षद राहुल सोनी,नरेश गादिया,सदर जलालुदीन,वाहिद भाई,नगर पालिका प्रशासन से संजय पिठाया,मंगल मच्छार ठेकेदार,मनोज गोताखोर,अलग अलग गणपति मंडल के सोनू बसोड़,रवि भाभोर, नितिन झाकरोद, विषभराज सिंह राठौड़, कौशल सोनी,शिवाजी मित्र मंडल के सदस्यों, मुस्लिम समाज से सदस्यो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!