रेसला द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर महोदय को दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

बांसवाड़ा| जिला स्तर पर राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) की जिला कार्यकारिणी समस्त ब्लॉक अध्यक्षों ब्लॉक मंत्रियों की उपस्थिति में संगठनात्मक मुद्दों को लेकर उपाध्याय पार्क में जिलाध्यक्ष राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता जिला मंत्री राहुल पारगी के मुख्य आतिथ्य एवं उप प्राचार्य प्रतिनिधि हरचंद खड़िया व अरथूना ब्लॉक प्रतिनिधि इदरीश शेख के विशिष्ट आतिथ्य में बैठक आहूत की गई जिसमे व्याख्याता हित के समस्त मुद्दों विस्तृत पर चर्चा हुई। तत्पश्चात संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर महोदय (प्रतिनिधि) को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में व्याख्याताओं की मांगों को प्रमुखता से रखते हुए जल्द से जल्द पूरी करने के लिए सरकार से निवेदन किया गया। प्रमुख मांग पुरानी पेंशन योजना सभी कर्मचारियों के लिए यथावत रखी जाए।इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन कर्मचारियों को मान्य नहीं होगा।दूसरी मांग में विभिन्न प्रकार के पदों की बकाया डीपीसी अति शीघ्र करें ताकि विद्यालयों में पर्याप्त स्टाफ हो और बच्चों का शिक्षण कार्य सुव्यस्थित हो सके। सितंबर 2017 में तत्कालीन सरकार द्वारा व्याख्याता की वेतन कटौती की गई थी। उसके बाद संगठन द्वारा आंदोलन करने पर सरकार द्वारा पुनः बहाली के लिए कमेटी गठित कर आश्वासन दिया था। अतः संगठन का आग्रह है की खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। राज्य के समस्त 3820 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत सभी विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार सारे पद स्वीकृत किए जाएं।उप प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य पद की तीन संतान प्रकरणों की डीपीसी पिछले डेढ़ वर्ष से बिना किसी कारण के बकाया है, अतः उसे संपन्न करवाया जाए।व्याख्याता की डीपीसी पिछले 4 वर्ष से बकाया है, विभाग की समस्त तैयारियां पूर्ण है।इस डीपीसी को जल्द ही संपन्न करवाया जाए।शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जावे ताकि शिक्षक अपने मूल कार्य शिक्षण पर ध्यान दे सके।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कैलाश चरपोटा कृपाशंकर कटारा बादरा पटेल, महासमिति अध्यक्ष देवजी निनामा, कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष लालसिंह मईडा आनन्दपुरी ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मणलाल मईडा छोटी सरवन ब्लॉक अध्यक्ष अमित मईडा, बांसवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील गरासिया गांगड़तलाई ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश चंद्र देवतरा, महेश पटेल तथा कई व्याख्याता उपस्थित रहे।यह जानकारी लालसिंह मईडा रेसला ब्लॉक अध्यक्ष कुशलगढ़ ने दी।


Support us By Sharing