गणपति बप्पा मोरया के गूंज रहे जयकारे

Support us By Sharing

 यमुनारानी में 17 को गणेश विसर्जन

हलैना|श्री गणपति नव युवक मंडल की ओर से कस्बा हलैना में मनीष जिंदल, शंकर लाल सिंघल के सानिध्य में मनाए जा रे गणेश महोत्सव के तहत पूजा अर्चना व महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया। धूमधाम के साथ गणेश शोभायात्रा निकाली गई और श्री खाटू श्याम मंदिर पर गणेश जी की 7 सितंबर से आज तक नियमित पूजाअर्चना जारी है और गणेश महोत्सव का समापन व श्रीगणेश जी का विसर्जन 17 सितंबर को ब्रज के धाम वृंदावन मथुरा में महारानी यमुना में नौका विहार के साथ किया जाएगा।इस दिन कई धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे। पूजा अर्चना,महा आरती और कार्यक्रम के वक्त गणेश जी भक्तों के देवी देवता के जयकारे और गणपति बप्पा मोरिया आदि गूंज उठते हैं। गणपति नव युवक मंडल सदस्य रोहित मित्तल और कन्हैया तोमर ने बताया कि युवा मंडल,सर्व समाज द्वारा7 सितंबर
गणपति बप्पा उत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन 17 सितंबर को होगा। 17 सितंबर को मंडल के सभी सदस्य तथा गणेश जी महाराज के भक्त डीजे के साथ वाहनों में सवार हो कर मथुरा वृंदावन को रवाना होंगे। जहां महारानी यमुना जी में श्री गणेश जी महाराज को नौका विहार करने के बाद विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम में शंकर लाल, रोहित मित्तल ,मनीष जिंदल, कन्हैया तोमर ,सोनू जिंदल ,राहुल जिंदल, अंकित मंगल, अंकुर जायसवाल, राहुल सैनी, मनोज सैनी ,गोलू जिंदल ,हर्ष जिंदल ,राकेश बर्तन वाला , कल्ला गोयल, मोनू दर्जी, मंजू टोना आदि का विशेष योग दान है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!