छत्तीस घण्टे रेलवे फाटक बंद, खांगरी फाटक अण्डरपास से वाहनों का संचालन

Support us By Sharing

फाटक बंद होने से वाहनों का संचालन बाधित, हलैना फाटक समीप सडक निर्माण कार्य होने से बनी जाम की स्थिति

नदबई, 15 सितम्बर।कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित रेलवे फाटक पुनरीक्षण कार्य के चलते छत्तीस घण्टे के लिए रेलवे फाटक बंद होने से वाहनों का संचालन बाधित हो गया। रेलवे विभाग की ओर से मुख्य बाजार में स्थित रेलवे फाटक मरम्मत कार्य के चलते रविवार सुबह 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक बंद रखने के निर्देश जारी किए। रेलवे फाटक बंद होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन की ओर से खांगरी अण्डरपास से वाहनों का संचालन तो कराया गया। लेकिन, हलैना फाटक के समीप सडक पर निर्माण कार्य होने से दिनभर जाम की स्थिति से लोगों को जूझना पड गया। इतना ही नही रेलवे फाटक बंद होने से नदबई-भरतपुर के बीच वाहनों का संचालन बाधित हो गया तो यात्रियों को वाहनों के लिए करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलना मजबूरी हो गया।


Support us By Sharing