राजस्थान निवासी वरिष्ठ नागरिक हवाई जहाज व रेल से कर सकेंगे धार्मिक यात्रा
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के लिए ऑनलाईन आवेदन 19 सितंबर तक किये जा सकते है।राजस्थान के मूल निवासी 60 साल से अधिक आयु के ऐसे बुजुर्ग आवेदन कर सकेंगे, जो आयकरदाता नहीं है। योजना में 60 साल से ज्यादा के लोग धार्मिक यात्रा हवाई जहाज व रेल से कर सकेंगे।
राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के माध्यम से निःशुल्क वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 संचालित की जा रही है । इसके अन्तर्गत हवाई जहाज से पशुपतिनाथ-काठमाण्डु (नेपाल) की यात्रा की जा सकती है। रेल द्वारा रामेश्वरम्-मदुरई , जगन्नाथपुरी , तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर , प्रयागराज-वाराणसी , मथुरा-वृंदावन -बरसाना , सम्मेदशिखर-पावापुरी-वैद्यनाथ , उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर (नासिक) , गंगासागर (कोलकत्ता) , कामाख्या (गुवाहटी) , हरिद्वार – ऋषिकेश-अयोध्या , मथुरा-अयोध्या , बिहार शरीफ , वेलकानी चर्च (तमिलनाडू) यात्रा की सुविधा है।
कैसे करें आवेदन :- धार्मिक स्थलों की यात्रा राजस्थान सरकार के द्वारा देवस्थान विभाग के माध्यम से निःशुल्क प्रायोजित की जा रही है। इसके लिए राजस्थान के 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों को गुरूवार 19 सितम्बर तक देवस्थान विभाग की वेबसाईट https://devasthan.rajasthan.gov.in/ हिन्दी में देवस्थान डिपार्टमेन्ट राजस्थान में आवेदन करना होगा।
इसी वेबासाईट पर उपलब्ध आवेदन करने के लिंक के माध्यम से अथवा https://edevasthan.rajasthan.gov.in/forms/home.aspx वेबसाइट पर सीधे जाकर भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन भरने में असुविधा होने पर अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त जयपुर प्रथम के नंबर 0141-2614404 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
पुराने आवेदन भी शामिल:-
वर्ष 2022 अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में प्राप्त आवेदनों में से ही वर्ष 2023-24 में यात्रा पर गये यात्रियों के अलावा अवशेष रहे यात्री भी इस वर्ष यात्रा हेतु पात्र होगें, उन्हें नये आवेदन किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।