श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज वागड़ चोखला की निशुल्क एवं सशुल्क यात्राएं अक्टूबर माह में होगी

Support us By Sharing

बांसवाड़ा| ग्राम इकाई नवागांव (गढ़ी )में आयोजित वागड़ चोखला की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए चोखला अध्यक्ष भूपेंद्र पंड्या रामसौर ने बताया कि चोखले के 18 गांव की निशुल्क एवं सशुल्क धार्मिक तीन धाम यात्रा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में रवाना होगी। वागड़ चोखला द्वारा प्रतिवर्ष विशेष आवश्यकता वाले समाज जन को निशुल्क यात्रा करवाई जाती है इसी क्रम में नवाचार लाते हुए पहली बार निशुल्क 50 यात्रियों के के साथ-साथ सशुल्क यात्रियों का भी पंजीयन किया गया है ,जिसके प्रथम चरण में 53 यात्रियों का दल तीन धाम की यात्रा वातानुकूलित रेल द्वारा पूर्ण करेगा,समाज चोखला के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल पण्ड्या आँजना ने बताया कि उक्त यात्राओं के प्रभारी दिनेश गणपत राम जोशी पांचवड़ा, जेठालाल भट्ट आजना इच्छा शंकर मेहता नवागांव जयप्रकाश पण्ड्या पोरडा ,राजेंद्र जी जोशी आंजना रहेंगे। बैठक के प्रारंभ में मुख्य वक्ता द्वारिका प्रसाद जोशी पाँचवड़ा द्वारा वागड़ चोखला का शिक्षा केंद्र भवन निर्माण जो की गढ़ी स्टेशन पर निर्माणधीन है कार्य प्रगति को बताया चोखला स्तर पर सर्व ब्राह्मण समाज का सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम दिसंबर माह में भीलूड़ा ग्राम इकाई में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन साथ ही टेबल टेनिस व प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह करवाने की बात कही। महामंत्री सुधीर भट्ट परतापुर ने गढ़ी भवन निर्माण के संदर्भ में विस्तृत रूपरेखा बताई,

महामंत्री दीपक त्रिवेदी रामसौर द्वारा समाज स्तर पर की जाने वाली विविध गतिविधियों पर प्रकाश डाला। धार्मिक प्रकोष्ठ से वासुदेव जोशी पाँचवड़ा द्वारा आगामी धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारी से अवगत करवाया ।
स्वास्थ्य एवं पर्यावरण विभाग के अशोक जोशी आजना ने इस वर्ष महत्वपूर्ण पौधारोपण उपलब्धियां को बताया। परामर्श दात्री समिति के सदस्यगण महेश पंड्या रामसौर,एवं प्रवीण पण्ड्या रामसौर ने समाज स्तर पर रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यक्रमों की रुपरेखा बताइ।
आध्यात्मिक चेतना की जागृति हेतु रूप शंकर उपाध्याय मोटी बस्सी ने युवाओं में कर्मकांड एवं धर्म का प्रचार प्रसार करने धर्म शिक्षा प्रदान करने की बात कही ।
वागड चोखला युवा मंडल अध्यक्ष कल्पेश उपाध्याय कुशलकोट द्वारा वागड़ चोखला में युवाओं के सक्रिय योगदान को बताते हुए सभी कार्यों में युवा शक्ति को तन ,मन ,धन से जुड़ने का आहवान किया। ग्राम इकाई आंजना से चंद्रशेखर शुक्ला ने ग्राम स्तर पर कियें नवाचारों में युवाओं द्वारा समस्त कार्यक्रम संपन्न करवाने की जानकारी दी ।
नंदकिशोर पण्ड्या मोटी बस्सी ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता इनडायरेक्ट में ही करने का सुझाव दिया। झड़स से लक्ष्मीनारायण भट्ट, भिलूड़ा से राजेंद्र भट्ट, पोरडा से मुकुल पुरोहित, बाडिया से भरत पुरोहित,सेमलिया घाटा सें केशवलाल जोशी ने संबोधित किया। कोषाध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय आँजना ने समाज के आय व्यय का विस्तृत वर्णन किया ।
हेमंत उपाध्याय मोटी बस्सी द्वारा समाज कार्यों की सराहना की गई।भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 में वागड़ चोखला ग्राम आँजना के नित्य पण्ड्या सुपुत्र जितेंद्र पण्ड्या के चयन पर संपूर्ण समाज की और से बधाइयाँ व शुभकामनाएँ प्रदान कीं गयी। समाज के लिए गर्व व गौरवमान बताया गया।मिताली जोशी सुपुत्री राजेश जी जोशी पांचवड़ा के नीट प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने एवं राजकीय आयुर्विज्ञान संस्था में प्रवेश पर समाज की ओर से शुभकामनाएं दी गई।राजेश जोशी पांचवड़ा द्वारा इस उपलब्धि पर समाज का धन्यवाद ज्ञापित कर 11111/- का सहयोग प्रदान किया गया। वागड़ चोखला अध्यक्ष भूपेंद्र पंड्या ने बताया कि उदयपुर में समाज की भूमि पर भवन निर्माण किया जाना है इस हेतु आठों चोखलो की ओर से समितियों का गठन किया जाना है।जिसमे बागड़ चोखला के सदस्यों की नियुक्ति की गई है जिसमें स्वयं अध्यक्ष के अलावा दोनों कार्यकारी अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी पाँचवड़ा,अनिल पण्ड्या आँज़ना दिनेश जोशी मोटी बस्सी सुरेश उपाध्याय कुशलकोट जयप्रकाश पंड्या पोरडा शैलेश जोशी दीवड़ा बड़ा,पुनीत पण्ड्या भीलूड़ा सुधीर भट्ट परतापुर दीपक त्रिवेदी रामसौर जगदीश जोशी डडूका,रविंद्र उपाध्याय आजना लक्ष्मी दत्त उपाध्याय आजना ,
नंद किशोर भट्टजी आँजना,वासुदेव जोशी पांचवाड़ा।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर भट्टजी आँजना, दिनेश जोशी मोटी बस्सी,लक्ष्मिदत्त उपाध्याय आँजना रहे। नवागांव इकाई के अध्यक्ष प्रभाशंकर जोशी एवं नवनीत मेहता नवागाँव ने समस्त समाजजन का आभार अभिनंदन धन्यवाद ज्ञापित किया ।आगामी खेल व स्नेह मिलन प्रतियोगिता भिलूड़ा डूंगरपुर में आयोजन करने एवं आगामी त्रैमासिक बैठक परतापुर में करने का स्थान चयन किया गया।

 


Support us By Sharing