दो दिन की सांकेतिक पेन डाउन हडताल के बाद राजस्थान पटवार संघ ने 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल की करी घोषणा
नदबई|राजस्थान पटवार संघ द्वारा लगातार रूप से मांग किए जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से राजस्थान पटवार संघ में व्याप्त असन्तोष के बाद संगठन द्वारा 17 व 18 सितम्बर 2024 को 02 दिन का सांकेतिक पेन डाउन हडताल के उपरांत 19 सितम्बर 2024 से अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल को लेकर बुधवार को पटवार संघ के सदस्यों द्वारा नदबई उपखंड अधिकारी सहित तहसीलदार कैलाश गौतम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया है कि राजस्थान पटवार संघ द्वारा लम्बित मांगों को लेकर सक्षम स्तर पर समय-समय पर ज्ञापन प्रेषित किये गये है। जिनमें राजस्व कार्मिकों को लैपटॉप एवं प्रिन्टर उपलब्ध करवाने हेतु प्रेषित ज्ञापन सहित, राजस्व सेवा परिषद् के लम्बित मागों के कियान्वयन बाबत राजस्थान पटवार-कानूनगो संघ का ज्ञापन।
विभागीय पदोन्नती समिति की बैठक समय पर आयोजित करने
के साथ ही राजस्थान तहसीलदार सेवा नियम 1956 के नियम 7 एवं अनुसूची 1 के बिन्दु संख्या 2 में
संशोधन चाहने बाबत् ज्ञापन। पटवारियों के अभाव अभियोग के निस्तारण के सम्बन्ध में (राजस्थान पटवार संघ का ज्ञापन व फसल खरीफ की ऑनलाईन गिरदावरी के सम्बन्ध में दिया हुआ ज्ञापन।
उक्त ज्ञापनों पर कार्यवाही हेतु राजस्थान पटवार संघ द्वारा बार-बार निवेदन करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से राजस्थान पटवार संघ में असंतोष व्याप्त है। अतः दिनांक 17 व 18 सितम्बर 2024 को 02 दिन का सांकेतिक पेन डाउन स्ट्राईक के बाद कल 19 सितम्बर 2024 से अनिश्चितकालीन पेन डाउन हडताल कर तहसील / उपखण्ड मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन को निरंतर सुचारू रखने का निर्णय लिया गया।