भीनमाल में पत्रकारों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

Support us By Sharing

निष्पक्ष सटीक खबरें हो ताकि विश्वसनीयता बनी रहे-समरजीत सिंह

आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन का भीनमाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जिले भर से बड़ी संख्या में पहुँचे पत्रकार

जालोर। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) पत्रकार संगठन का जिला स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को भीनमाल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले भर के पत्रकारों ने भाग लिया। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व क्षेमकरी माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीनमाल विधायक डॉ समरजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में निष्पक्ष एवं सटीक खबरें समाज के सामने लाई जाए ताकि लोगों में खबरों के प्रति विश्वसनीयता बनी रहे। उन्होंने कहा कि एक समय था जब चाय की शुरुआत अखबार के साथ होती थी लेकिन अब सुबह की शुरुआत मोबाइल के साथ होने लगी है और खबरे भी मोबाइल पर मिल जाती है। डॉ सिंह ने कहा कि पत्रकारों के सुरक्षा कानून को लेकर आवज उठाएंगे। कार्यक्रम में रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि पुराने समय में संभाग में एक अखबार आता था और युग बदल गया है नई तकनीक आ गई और पत्रकारिता की व्यवस्था भी बदली है। देवासी ने कहा कि पत्रकार को अच्छी और बुरी बाते दोनों सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन होने चाहिए ताकि आपस मे समन्वय बना रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा कि वर्तमान में न्याय की बड़ी महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी स्वयं का मूल्यांकन करना आवश्यक है। रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा कि पत्रकार जनता की समस्या को सामने लाते हैं और वो बात सरकार तक पहुँच जाती है हम जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व है कि उस पर अमल कर समाधान कराए। भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता न्याय पूर्ण हो पत्रकारों की विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल ने कहा कि प्रशासन एक आईना है और जो समस्या पत्रकार अपनी लेखनी से सामने लाते हैं प्रशासन उसका समाधान कर कार्यवाई करता है जिससे पीड़ित को न्याय मिलता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में पत्रकारों का बड़ा योगदान है। कांग्रेस नेत्री रमिला मेघवाल ने कहा कि पत्रकारों को जनसमस्याओं गंभीरता से को उठाना चाहिए। कांग्रेस नेत्री सरोज चौधरी ने कहा कि पत्रकार चौथा स्तंभ है। वर्तमान समय में पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि आज के कार्यक्रम में सब जगह से एक ही आवाज आई कि वर्तमान समय में निष्पक्षता जरूरी है। उन्होंने कहा कि आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन पत्रकारों के लिए हमेशा आगे खड़ा है। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून बने इसके लिए जनप्रतिनिधियों को आवाज उठाने की बात कही। वरिष्ठ पत्रकार कनहेलाल खंडेलवाल ने कहा पत्रकारिता का परिदृश्य बदलता जा रहा है आज का मीडिया एडवांस हो गया है। कार्यक्रम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलत राम चौधरीजिलाध्यक्ष दिलीपसिंह बालावत, रानीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गुमान सिंह राव, ईश्वर सेन ने भी संबोधित किया।
अनुकरणीय कार्य पर संगठन ने किया सम्मानित
कार्यक्रम में कई ऐसे विशेष लोगों को भी सम्मानित किया गया जो सार्वजनिक जीवन में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। जिसमे रानीवाड़ा के धामसीन निवासी विधवा महिला पार्वती देवी ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी बच्चीयो को पढ़ाकर आगे पढ़ाया और खेल में नेशनल स्तर पर पहुँचाया। नितेश भटनागर, यूथ फ़ॉर नेशन संस्था के सदस्य द्वारा रक्तदान में अग्रणी रहने पर व उनके मीठालाल सुंदेशा, सैयद खान को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने किया। इस दौरान नरिगाराम पटेल, संगठन ब्लॉक अध्यक्ष परबत सिंह राव, संयुक्त व्यपार महासंघ अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जयकरण खिलेरी, ओम प्रकाश माहेश्वरी, भाजपा नेता जोरावर सिंह राव, विक्रमसिंह आर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, किशोर सांखला, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता प्रवीण दवे, रमेश सोनी पुनासा, वरिष्ठ पत्रकार थान मल लोहार, संगठन महासचिव प्रवीण सोलंकी, अहोर ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह, सायला ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, ईश्वर खत्री, ईश्वर सेन, मनकमल भंडारी, हीरालाल भाटी, उत्तम गोस्वामी, ललित हौंडा आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।


Support us By Sharing