कुशलगढ़ में चांदी के आभूषणों से रथ सजाया

Support us By Sharing

कुशलगढ़| दिगंबर जैन समाज के पर्युषण महापर्व की समाप्ति के बाद शुक्रवार को बीसपंथी दिगंबर जैन समाज की ओर से प्राचीन काष्ठ से बने रथ को चांदी के आभूषणों से सजाया गया। भगवान को रथ पर बैठाकर प्रमुख मार्ग से रथोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के महिला-पुरुष बच्चों व बुजुर्गों ने सज-धजकर उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान डांडिया रास भी खेला गया। रथ यात्रा नसियां जी पहुंचा जहां पूजा-अर्चना हुई। रथोत्सव कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ, मंत्री हंसमुखलाल सेठने बताया कि आज मंदिर में 108 सुमंत्र सागर जी महाराज के सानिध्य में पंचामृत अभिषेक शांति धारा पूजन हुई रथ का जुलूस गांधी चौक पहुंचने पर श्वेतांबर स्थानक के अध्यक्ष रजनीकांत खाबरिया परिवार की ओर से दिगंबर समाज के लोगों का स्वागत किया गया और 108 सुमंत्र सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे


Support us By Sharing
error: Content is protected !!