नदबई, 20 सितम्बर।लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव परसवारा में पति सहित ससुरालजनों को खाने में बेहोशी की दवा देकर करीब ढेड़ लाख नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लेकर दुल्हन को फरार होने के मामलें में लखनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिचौलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार धौलपुर मनिया थाना क्षेत्र के गांव राडौली निवासी रामावतार गुर्जर पुत्र भभूती गुर्जर को धौलपुर जेल से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि परसवारा निवासी सोहन सिंह पुत्र वीरीसिंह की १६ जून को यूपी निवासी रजनी के साथ शादी हुई। शादी के छह दिन बाद ही दुल्हन ने अपने ससुरालजनों के खाने में नींद की दवा मिलाकर अचेत कर दिया। बाद में अलमारी में रखे करीब ढेड़ लाख की नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। दूल्हे के बडे भाई नैमसिंह ने दुल्हन रजनी सहित मनिया धौलपुर निवासी रामावतार गुर्जर पुत्र भभूति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच पडताल कर लुटेरी दुल्हन रजनी सहित फर्जी भाई नवीन जाटव व एक अन्य आरोपी शहनाबाज को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया।