दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक-शिक्षिका टूर्नामेंट का समापन

Support us By Sharing

कुशलगढ़|ब्लॉक स्तरीय शिक्षक शिक्षिका टूर्नामेंट का शानदार आयोजन रहा। ब्लॉक के इतिहास में पहली बार 200 से ज्यादा शिक्षक, शिक्षिका बहनों ने हर वर्ग के खेल, इवेंट्स में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला लेवल पर पार्टिसिपेट करने हेतु टीमों का चयन किया गया। सबसे आकर्षक शानदार और सभी शिक्षक साथियों का मजेदार गेम वॉलीबॉल रहा। जिसमें 10 से ज्यादा टीम बनाई गई । वॉलीबॉल मैच का फाइनल 21 सितंबर शाम को मानवेंद्र क्लब में संपन्न हुआ। शिक्षकों के बेस्ट प्रदर्शन के आधार पर जिला लेवल पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करने के लिए 12 शानदार शिक्षक खिलाड़ियों का चयन किया गया। साथ हि संगीत, साहित्य में भी शानदार शिक्षक साथियों ने अपना हुनर दिखाया । उन्हें साथियों का जिला लेवल पर प्रदर्शन हेतु चयन किया गया। मुख्य चयन कर्ता के रूप में राजेश राठौड शीतल मूसा रमेश बारिया कांतिलाल मईडा कांतिलाल रावत हाकरचंद अमलियार प्रेम गणावा कमलेश मईडा अजय निगम देवीलाल निनामा इन सभी साथियों ने शानदार कार्य को अंजाम दिया और ब्लॉक लेवल पर शानदार टीम गठित करने में अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर नोडल विद्यालय प्रभारी लाल सिंह मईडा,सभी प्रतिभागी शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे। यह पूरा आयोजन नोडल विद्यालय कुशलगढ़ के सानिध्य में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।


Support us By Sharing