माधोपुर के डॉ मुकेश मीणा तीसरी बार विश्व के शीर्ष 2प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 20 सितम्बर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के बॉटनी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मुकेश बारवाल का नाम लगातार तीसरी बार विश्व के 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल किया गया। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलीफॉर्निया यू एस ए की ओर से हर वर्ष दुनिया भर के शीर्ष दो प्रतिशत शोधकर्ताओं के लिए उनके शोध प्रकाशनों एच. इंडेक्स, आई. इंडेक्स और टोटल साइटेशन गणना के आधार पर यह डाटा जारी करता है।
सामाजिक कार्यकर्ता हरिसिंह बारवाल ने बताया कि डॉ मुकेश मीणा का नाम इस साल (2024) की हाल ही में जारी की गई सूची में नाम शामिल होना एक महान उपलब्धि माना जाता है। डॉ मीणा की इस उपलब्धि से ना केवल वनस्पति विभाग का नाम रोशन हुआ है अपितु मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का नाम भी विश्वपटल पर दर्ज़ हुआ है। डॉ मीणा के अब तक कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ मुकेश मीणा पुत्र रामसिंह मीणा रिटायर्ड प्रधानाध्यापक निवासी नीदडदा जिला सवाई माधोपुर के निवासी है डॉ मीणा ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने माता-पिता, गांव, जिला एवं देश का नाम रोशन किया है इस खुशी का समाचार जानकर रिटायर्ड प्राध्यापक पिता रामसिंह मीणा के द्वारा ग्रामवासियों के साथ खुशी मनाई गई।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!