अग्र मैराथन के साथ अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज

Support us By Sharing

समाजके सैकड़ो महिला,पुरुषौ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

 गंगापुर सिटी |अग्रवाल समाज समिति के तत्वाधान में अग्रसेनजयंती महोत्सव के प्रथम दिन अग्रवाल समाज की अग्र मैराथन रविवार प्रातः 5:30 बजे अग्रवाल धर्मशाला एवं नईअनाज मंडी से एक साथ निकली जो पुरानी अनाज मंडी सीताराम मंदिर पर एक साथ मिलकर मुख्य बाजार व्यापार मंडल देवी स्टोर चौराहा खारी बाजार बालाजी चौक कैलाश टॉकीज जामा मस्जिद नहर रोड से कुशाल गढ़ वाले बाबा श्याम मंदिर पर पहुंचकर समापन कार्यक्रम हुआ अग्र मैराथन में अग्रवाल समाज के सैकड़ो महिला पुरुष बच्चों ने भाग लिया रैली में अग्रसेन महाराज के जयकारों के साथ एक रुपया एक ईट का संदेश दिया अग्रवाल धर्मशाला में समाज के बंधु प्रातः 5:00 बजे से ही एकत्रित होना शुरू हो गए प्रातः 6:00 बजे रैली को पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद गुट्टा समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया रैली में अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गर्ग महामंत्री मंगती लाल उपाध्यक्ष जितेंद्र बुक्सेलर कैलाश चंद प्रेमचंद तलवाड़ा राधा मोहन गोयल वेद प्रकाश मंगल मनोज बंसल सतीश महसुआ अशोक मंगल मनीष गुप्ता रमेश चंद्र रौसी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद बी,ओ मिर्जापुर समाज अध्यक्ष चंद्रभान स्वास्तिक भवन ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश रायपुर युवा मंडल अध्यक्ष दीपक पाटौली संजय आर्य वासुदेव बंसल बाबूलाल कुनकटा बालकृष्ण बंसल मनीष गुप्ता अशोक बंसल उदेई मोड समाज अध्यक्ष पंकज मंगलम वीरेंद्र गुप्ता विनय सरल ओमप्रकाश धर्म कांटा लक्ष्मी नारायण प्रॉपर्टी ब्रह्मानंद कचौड़ी वासुदेव बंसल नरदेव गुप्ता दीनदयाल मच्छीपुरा दिनेश कुनकटा राम अवतार गौरव मंगल इंदर लाल एडवोकेट घनश्याम सेवा वाले उदेई मोड युवा अध्यक्ष ललित गुप्ता गोपाल सलेमपुर रविंद्र सिंघल महिला मंडल जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा गर्ग श्रीमती सरोज गर्ग मंजू मंगलम रेनू आर्य सुनीता आर्य अनीता वंदना गर्ग पिंकी गुप्ता हेमलता अग्रवाल पदमा अग्रवाल आदि सहित समाज के सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे अग्रसेन महाराज की जय कारे लागते चल रहे थे बाबा श्याम मंदिर पहुंचकर सभी को अल्पाहार कराया इस मौके पर डॉक्टर लाल पथ लैब्स के संयोजन में निशुल्क हेल्थ कैंप के आयोजन में समाज के लोगों ने हेल्थ जांच करवाई अतिथियों का सम्मान कर अग्र मैराथन दौड़ का समापन कार्यक्रम हुआ


Support us By Sharing
error: Content is protected !!