तपस्वींयों की साधना पूर्ण होने पर श्री समाज ने किया चांदी की माला से सम्मानित
कुशलगढ| बडोदिया मे पर्व के दौरान सोलह कारण उपवास ,दस लक्षण के दस व्रत तप व पांच तथा चार उपवास करने वाले सभी तपस्वीयों का चातुर्मास कमेटी व श्री समाज एवं भामाशाह परिवारो द्वारा किया गया सम्मान । सबसे पहले सोलह कारण व्रत तप आराधना करने वाले 65 वर्षीय विनोद चौखलिया मीना देवी खोडणिया दिलीप तलाटी मितेश खोडणिया मयंक तलाटी, प्रियंका तलाटी, जयंत जैन व तक्षु जैन को चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष केसरीमल खोडणिया ने तिलक लगाया तथा श्री समाज बडोदिया की और से चांदी की माला भेंट कर स्वागत किया । इसके साथ ही भामाशाह सतीश चंद्र जैन पुत्र कचरचंद जैन परिवार ने सभी 130 तपस्वीयों को शाल ओढाकर तथा चंद्रकांत खोडणिया पुत्र मिठालाल खोडणिया मुकेश जैन पुत्र बसंतलाल जैन संजय जैन पुत्र महिपाल जैन संतोष जैन पुत्र महिपाल जैन मुकेश जैन पुत्र मगनलाल जैन इन सभी भामाशाहो ने तपस्वीयों की साधना पूर्ण होने पर सम्मान स्वरूप पुरूस्कार देकर इनका अभिवादन किया । समाज के सेठ जीतमल तलाटी, सुरेश चंद्र तलाटी मिठालाल खोडणिया निलेश तलाटी सोहनलाल दोसी अम्रतलाल खोडणिया कांतिलाल खोडणिया मिठालाल तलाटी शांतिलाल दोसी लक्ष्मीलाल खोडणिया महिपाल खोडणिया जयन्तिलाल खोडणिया बसंतलाल खोडणिया रमेश चंद्र तलाटी सुभाष चन्द्र खोडणिया ने संघ की मीना दीदी का भी सम्मांन किया । चक्रवती सा सम्मान -सोलहकारण व अन्य तपस्वी जब जिनालय से घर पहुुंचे तो गाजे बाजे के साथ उनके निवास पर ले जाया गया । जहां पर तिलक लगाकर, आरती कर घर में प्रवेश किसी चक्रवती सा कराया । इस दौरान परिजनो ने तपस्वीयों को भेंट स्वरूप किसी ने श्रीफल तो किसी ने चांदी के पात्र तो किसी ने स्वर्णाभुषण भेंट कर इनकी तप साधना की अनुमोदना की ।