नशा मुक्ति जागरूकता पर नुकड नाटक कार्यक्रम

Support us By Sharing

कुशलगढ़|द पॉपेट विलेज सोसायटी उदयपुर के तत्वाधान में कठपुतली नाटक कलाकार विक्रम भाट, कुंदन भाट के द्वारा नोडल विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ में शानदार कठपुतली नाटक का आयोजन किया गया। कठपुतली नाटक के जरिए बच्चों को नशा के नुकसान के बारे में संदेश दिया गया। नशा करने के बहुत सारे नुकसान हैं आर्थिक, सामाजिक, नुकसान से घर परिवार टूट जाते हैं नशे के द्वारा ही कैंसर जैसी लाइलाज खतरनाक बीमारी होती है उन्होंने नाटक के जरिए कैंसर के प्रकार जैसे गले का कैंसर , मुंह का कैंसर, त्वचा कैंसर, गर्भाशय कैंसर, ब्लड कैंसर के बारे में बच्चों को बताते हुए भविष्य में घर परिवार मित्र दोस्त को नशे के नुकसान के बारे में जागरूक करें। सभी संकल्पित होकर इस पुनीत नेक कार्य को करेंगे तो निश्चित रूप से एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकेंगे। स्वच्छ रहे मस्त रहे इसी थीम पर समाज में घर परिवार में पड़ोस में जिले में राज्य देश में जागरूकता लाई जा सकती है।इस अवसर पर नोडल विद्यालय प्रभारी, समस्त स्टाफ, छात्र संसद सदस्य एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।


Support us By Sharing