डीग 24 सितंबर |जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर एवं तालुका विधिक सेवा समिति डीग के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरोज मीना के निर्देशन में पैनल अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने महिला बाल विकास केंद्र डीग में विधिक शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत परमदरा एवं खोह सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 28 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान की। तथा सभी को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के बारे में प्रोत्साहित किया।
पैनल अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत में सिविल प्रकृति, रेवेन्यू प्रकृति, चेकअनाधरण, पारिवारिक, क्लेम, लघु प्रकृति के आपराधिक मामले, प्रिलिटिगेशन के मामले आदि का निस्तारण पारस्परिक सहमति एवं राजीनामा के माध्यम से किया जावेगा ।इसके अलावा साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।एवं निशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकार स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।इस अवसर पर सुपरवाइजर कमलेश कुमारी, सचिव कोमल सिंघल ,बाबू सिंह राजकुमारी, मंजू, पुष्पा, विजय रानी, गुड़िया लक्ष्मी साहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।