विद्युत निगम कनिष्ठ अभियंता से की मारपीट तो विद्युतकर्मियों में फूटा गुस्सा

Support us By Sharing

विद्युतकर्मियों का पुलिस पर मिलीभगत का आरोप-मामला दर्ज पर दो दिन बाद भी आरोपियों को नही किया गिरफ्तार

विद्युतकर्मियों ने अधिशाषी अधिकारी को दिया ज्ञापन, आरोपी गिरफ्तार नही होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी

नदबई, 26 सितम्बर।क्षेत्र के गांव डहरा में बकाया विद्युत बिल वसूली दौरान डहरामोड कनिष्ठ अभियंता से मारपीट करने के मामलें में दो दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नही होने के चलते गुरुवार को विद्युतकर्मियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने व मिलीभगत के चलते आरोपियों को गिरफ्तार नही करने का आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई। वही, अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार नही होने पर कार्य बहिष्कार करने को कहा। बाद में अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव ने विद्युतकर्मियों से समझाइस करते हुए उच्चाधिकारियों को मामलें से अवगत कराने का आश्वासन दिया।
इससे पहले विद्युतकर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नही होने के चलते आरोपियों के हौसलें बुलन्द होने व बकाया बिजली बिल वसूली दौरान विद्युतकर्मियों में भय होने के बारे में बताया। वही, मामला दर्ज होने के दो दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नही होने के चलते पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई। गौरतलब है कि, मंगलवार को डहरामोड जीएसएस कनिष्ठ अभियंता नितिन डागुर के नेतृत्व में खटौटी फीडऱ प्रभारी शीलेन्द्र कुमार व हन्तरा फीडऱ प्रभारी धर्मेन्द्र जाटव बकाया बिजली राशी वसूलने की कार्रवाई कर रही। बकाया बिल जमा नही करने पर कनिष्ठ अभियंता ने विद्युतकर्मियों को डहरा निवासी पायल का विद्युत कनेक्शन काटने को कहा। विद्युतकर्मी धर्मेन्द्र जाटव ने विद्युत पोल पर चढकर कनेक्शन काटने का प्रयास किया। इसी बीच डहरा निवासी रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र जगदीश ने विद्युतकर्मी को जाति-सूचक से अपमानित करते हुए मौके पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता से मारपीट शुरु कर दी। वही, विभागीय दस्तावेज फाड़कर बर्बाद कर दिए। बाद में विद्युत निगम कनिष्ठ अभियंता नितिन डागुर ने आरोपी रविन्द्र उर्फ रवि सहित पत्नी पायल व उसके पुत्र के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।


Support us By Sharing