डीग 27 सितंबर |शुक्रवार को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। तथा विद्यालय में 22 प्रतिभावान विधार्थियों को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि हरीश शर्मा के दोनों बेटे छगन बिहारी और अशोक शर्मा भी इसी विद्यालय में पढ़े थे ।और अब उनका पोता धैर्य और पोती कीर्तिका भी इसी विद्यालय में पढ़कर उन्नति की राह पर आगे बढ़े है।
क्या है कृष्ण भोग
प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों में आपसी सामंजस्य, सद्भाव, विद्यालयों में विद्यार्थियों के ठहराव व नामांकन वृद्धि को लेकर मिड-डे-मील योजना चल रही है। इससे आमजन को जोड़ने के लिए अब नई योजना शुरू की गई है। इसमें किसी व्यक्ति के घर में सामाजिक कार्यक्रम होने, विवाहोत्सव या अन्य उत्सव होने, जन्म दिन, बच्चों को नौकरी मिलने, विवाह की वर्षगांठ होने, धार्मिक यात्रा कर लौटने आदि प्रसंगों की खुशी विद्यार्थियों के साथ साझा की जा सकती हैं। इसके साथ ही जीवन के अन्य खास दिनों को यादगार बनाने व खुशी बांटने के लिए विद्यालयों में मिड-डे-मील के तहत भोज का आयोजन किया जा सकता हैं। इस योजना को श्रीकृष्ण भोग नाम दिया गया है। इसमें भोज करने के साथ अन्य कई तरीकों से खुशी बांटी जा सकती है।बच्चे भगवान कृष्ण का रूप ही माने जाते है। उनके लिए यह योजना शुरू करने से विद्यालय का विकास होने के साथ बच्चों को मिड-डे-मील के तय भोजन के साथ विशेष भोजन करवाया जाता है।