कुशलगढ|ग्राम पंचायत लोहारिया बड़ा के गांव मालीसाथ से 30 यात्रियों का दल आज प्रात: 5 बजे गुजरात के पावागढ़ स्थित कालिका माता जी मंदिर दर्शन हेतु पैदल प्रस्थान किया। क्षेत्र की उन्नति एवं खुशहाली के लिए जनजाति समाज द्वारा हर वर्ष ये यात्रा निकाली जाती हैं। यात्री पांचवे दिन माताजी के दर्शन करके वहां से कलश लाकर वापिस गांव में नवरात्रि की स्थापना करेंगे। पैदल यात्रा में प्रेम भाई,विक्रम,हालू, रायचंद,इलेश,कुलदीप कटारा,प्रितेश,नवनीत, पृथ्वी,सचिन,अनिल, संदीप,मनीष,सुरसिंह, श्रवण,फती,इलेश, सोनल,असिता,मेमला सरिता,अंकित,लस्सी, दीपिका,लीला,तगा, विपुल,साईलेश, पारसिंह अड महेश अड आदि श्रद्धालु शामिल हैं। श्रद्धालु का स्वागत करके यात्रा हेतु रवाना किया। यह जानकारी महेश परमार ने दी।