एनसीएम ने युवा परिषद् की मांगो को लेकर विभिन्न मंत्रालयों को लिखा पत्र
बामनवास |राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार ने राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् एवं समाज श्रेष्ठियों की आम सहमती से बने 13 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रीय चैयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा और सदस्य धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे के दिशा निर्देशानुसार अनुसंधान अधिकारी एस.नजीब अहमद ने अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय हितार्थ आवश्यक उचित कार्यवाही के लिए विभिन्न मंत्रालयों को पत्र लिखकर अपने स्तर पर कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया जिनमे अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय,कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग,कार्मिक एवं लोक शिकायत और पेन्शन मंत्रालय ,विधि और न्याय मंत्रालय,विधायी विभाग,शिक्षा मंत्रालय और मुख्य सचिव राजस्थान प्रमुख है l
अल्पसंख्यक वर्ग के युवा वर्ग के सुझावों के आधार पर बनाए गए मांग पत्र के प्रमुख बिन्दु निम्न है –
1.भारतीय प्रशासनिक सेवाऐ के कैडर में गृह राज्य के अधिकारियों को अधिकतम प्रतिनिधित्व प्रदान करे तथा प्रदेश से चुने हुए अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के जनप्रतिनिधियों को भारत सरकार मे समुचित भागीदारी सुनिश्चित की जाये l
2.निजी क्षेत्र में उत्पन्न हुई नौकरियों में अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के युवाओं को नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था की जाए और राजस्थान राज्य की तर्ज पर सभी राज्यों में शांति और अहिंसा विभाग का निर्माण किया जाए जिसमें जैन समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए व हज हाउस की तर्ज पर प्रत्येक राज्य में तीर्थंकर हाउस का निर्माण किया जाए l
3.जैन समुदाय के आचार्य व साधु और साध्वी के आहार एवं ठहरने के लिए मुख्य सड़को पर हर 10-10 किलोमीटर पर एक या दो बड़े कमरों का निर्माण प्रत्येक राज्य में आयोग/सरकार द्वारा किया जाये l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के सभी पदाधिकारियों एवं समाज श्रेष्ठियों ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा और सदस्य धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे एवं अल्पसंख्यक आयोग के प्रशासनिक अधिकारीयों का अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के प्रति उदारपूर्ण दृष्टि कोण अपनाते हुए जल्द संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l