पर्यटन दिवस पर दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 27 सितम्बर। सॅचुरी नेचर फाउंडेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे किड्स फॉर टाईगर्स कार्यक्रम के तहत पर्यटन दिवस के अवसर पर आदर्श ज्ञान विद्या मंदिर कुंडेरा में वन्यजीव संरक्षण का एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। इस अवसर पर एक विशेष फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को वन और वन्यजीवों के संरक्षण की आवश्यकता को समझाया गया।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में वन्यजीवों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रधानाध्यापक दीनदयाल शर्मा ने छात्रों को अपने जन्मदिन पर और अन्य अवसरों पर एक-एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान दिया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक, वॉलिंटियर्स, और अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों को वन और वन्यजीवों की रक्षा के लिए जागरूक किया।


Support us By Sharing