मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया राजकीय स्कूलों का निरीक्षण, 6 अध्यापक मिले अनुपस्थित

Support us By Sharing

सूरौठ। बयाना के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम लखन खटाना ने क्षेत्र के कई राजकीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छह अध्यापक अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओं नोटिस दिया गया है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खटाना ने बताया कि सुबह 7:45 पर जब महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल धाधरैन का निरीक्षण किया गया तो 6 शिक्षक बिना सूचना के गैर हाजिर पाए गए। अनुपस्थित पाए गए सभी अध्यापकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इसी तरह सुबह 8 बजे राजकीय प्राथमिक स्कूल नंगला अर्जुन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में जमा गंदगी एवं न्यून उपस्थिति पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुबह 8:30 बजे महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सालाबाद का निरीक्षण किया। विद्यालय में रोकड़ पंजिका अपूर्ण मिलने पर कनिष्ठ सहायक बबलू एवं कार्यवाहक संस्था प्रधान सुधीर शर्मा को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खटाना ने सभी संस्था प्रधानों को गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान देने एवं ब्लॉक रेकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए।


Support us By Sharing