नदबई में बदमाश बेखौफ, सामान नही देने पर दुकानदार को दिखाया कट्टा

Support us By Sharing

पीडित का आरोप- उधार में परचून सामान नही देने पर कट्टा दिखाते हुए बदमाश ने दी मारने की धमकी

दुकान में लगे सीसीटीवी में कट्टा दिखाने की घटना कैद, पर पुलिस को बदमाशों का नही लगा सुराग

नदबई, 28 सितम्बर।नदबई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की लचीली गश्त प्रक्रिया के चलते बदमाशों के हौसलें दिनों-दिन बुलन्द होते नजर आ रहे। पुलिस में लगातार चोरी व लूट की बारदात होने के मामलें दर्ज हो रहे। लेकिन, पुलिस अधिकारी महज लीपापोती करते नजर आ रहे।
शनिवार तड़के करीब तीन बजे उपजिला चिकित्सालय के समीप परचून दुकान पर उधार सामान नही देने पर बाइक सवार बदमाश ने बेखौफ होकर दुकानदार को अवैध कट्टा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। दुकान पर लगे सीसीटीवी में अवैध कट्टा दिखाते हुए बदमाशों की घटना कैद हो गई। लेकिन, पीडित की ओर से सूचना देने के बावजूद अज्ञात बदमाशों का पुलिस को सुराग तक नही लग सका। सूत्रों की मानें तो नदबई क्षेत्र के गांव कोल्हूपुरा निवासी आदित्य सिंह पुत्र प्रदीप सिंह, सरकारी चिकित्सालय के समीप अपनी चाय व परचून की दुकान पर सो रहा। इसी दौरान बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने दुकानदार से दुकान खुलवाते हुए उधार में सामान देने को कहा। दुकानदार ने उधार सामान देने से मना कर दिया तो बाइक सवार एक बदमाश ने बेखौफ होकर जेब से कट्टा निकालकर दुकानदार को दिखाते हुए उधार सामान देने की धमकी दी। हालंाकि, बाद में बाइक सवार बदमाश धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीडित दुकानदार ने पहले जिला पुलिस कंट्रोलरूम व बाद में नदबई थाना पुलिस को सूचना दी। लेकिन, पुलिस अधिकारी महज औपचारिक प्रक्रिया कर चुप्पी साधते नजर आ रहे। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


Support us By Sharing