बाटोदा 29 सितम्बर। कस्बे में अधिक बरसात से पहले फसल के गलने से किसानों को भारी नुकसान हो गया। अब गली हुई फसल को हटाने में किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है।
किसान मुरारी ओर रामखिलाड़ी ने बताया कि अधिक बरसात से तिल और बाजरे की फसल गल कर खेत मे ही नष्ट हो चुकी है। जिसको हटाने के लिए किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। क्योंकि फसल गल कर नष्ट हो गई और अब दूसरी फसल की तैयारी के लिए खेत को साफ करने के लिए गली फसल को समेट कर दूर जलाना पड़ रहा है।