सवाई माधोपुर, 30 सितम्बर। राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा मनाये जा रहे पोषण माह अन्तर्गत सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना चौथ का बरवाडा एवं परियोजना सवाई माधोपुर की ओर से पोषण माह 2024 के अन्तर्गत ब्लॉक स्तर पर पोषण मेले का आयोजन किया गया।
मेले में उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाऐं प्रियंका शर्मा की उपस्थिति में पोषण से संबंधित विभिन्न गतिविधयों का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण माह की थीम पर आधारित रंगोलीयां बनाई गई। कार्यकर्ताओं द्वारा पोष्टिक व्यंजनों की स्टाल लगाई गई, जिसका उप निदेशक द्वारा अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर श्रेष्ठ व्यंजन बनाने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को पारितोषिक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मानदेय कार्मिकों द्वारा व्यंजनो को बनाने की विधियों की जानकारी दी तथा उनका जीवन में पोषण को लेकर महत्व बताया गया।
उपनिदेशक द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को विभागीय दिशा निर्देश अनुसार कार्य करने व राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश प्रदान किए। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा महिलाओं, बच्चों, किशोरी बालिकाओं तथा आम नागरिकों को सन्तुलित एवं पोषक भोजन विधियों, फूड, स्पलीमेन्ट, आयरन स्पलीमेन्ट, न्यूट्रेशन तथा उसका जीवन में महत्व समझाया गया।