ग्रामीणजन योजनाओं में पंजीयन कराकर समय से उठायें लाभ – वर्मा
भरतपुर, 14 जून। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने शहर भरतपुर, उपखण्ड सेवर, कुम्हेर एवं डीग क्षेत्र के मंहगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने भरतपुर शहर स्थित चौधरी मैरिज होम में संचालित स्थाई मंहगाई राहत कैंप एवं अस्थाई प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में संचालित मेडिकल कैम्प का निरीक्षण करते हुए प्रभारी अधिकारी से जानकारी ली कि शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में किस प्रकार की बीमारियां पायी गयीं हैं जिनका मौके पर उपचार एवं जांच की गयीं। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, एनीमिया, शुगर की जांच की गयी एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के सम्बंध में जानकारी दी गयी।
सम्भागीय आयुक्त ने शिविर में उपस्थित लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कामधेनु पशु बीमा योजना का लाभ उठाते हुए स्वयं के जीवन सहित पशु बीमा का लाभ उठायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पात्र परिवारों को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करायें। उन्होंने शिविर स्थल का जायजा लेकर वहां पर लोगों के लिए बैठने एवं छाया, पानी की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने शिविर प्रभारी को निर्देश दिए कि शिविर के दौरान क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थिति में पंजीकरण कराने से वंचित न रहे इसके लिए संबंधित कार्मिक क्षेत्र के वंचित परिवारों को कैंप की जानकारी देकर कैंप स्थल तक लाने का प्रयास करें साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शिविर में किए जा रहे पंजीयन से होने वाले लाभों की जानकारी भी जन-जन तक पहुंचाए। उन्होंने शिविर में विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत परिवारों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्डाें का वितरण किया।
इसके पश्चात सेवर की ग्राम पंचायत घुस्यारी, कुम्हेर की ग्राम पंचायत सैंत, तमरेर, डीग की ग्राम पंचायत दिदावली में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में विभागीय स्टॉलों पर जाकर प्रगति की समीक्षा की साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये कि वे प्रगति में आपेक्षित गति लाकर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही शत-प्रतिशत निस्तारण करने का प्रयास करें। उन्होंने शिविर प्रभारियों को निर्देशित किया कि शिविर में रोजगार मांगने हेतु आने वाली महिलाओं के प्रपत्र-6 में रोजगार आवेदन तत्काल भरवाकर रोजगार उपलब्ध करवायें। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर आने के पश्चात् लाभार्थी इधर-उधर न भटके इसके लिए हैल्पडेस्क की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा हैल्पडेस्क के माध्यम से लाभार्थियों को टोकन जारी किए जाए, जिससे शिविर में व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को लंबित परिवादों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिये।