अनामिका विद्यालय ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

Support us By Sharing

अनामिका विद्यालय ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

कामां- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित किए गए दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में कामा कस्बे के अनामिका सीनियर सेकेंडरी विद्यालय मैं व्यवस्थापिका अंकिता सिंघल की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया और कामा कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर विजयी जुलूस निकाला गया|
अनामिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की संचालिका अंकिता सिंघल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय की छात्रा चेष्टा पुत्री राजेश कुमार जैन द्वारा 97.67% अंक प्राप्त कर कामां उपखड में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कामां कस्बे सहित विद्यालय का नाम ऊंचा किया है इसके अलावा दसवीं की परीक्षा में जाहनवी जुनेजा पुत्री अशोक कुमार जुनेजा ने 96.83% अंक प्राप्त कर कामां उपखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है| इसके अलावा बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कला व विज्ञान व वाणिज्य संकाय में भी अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है बुधवार को अनामिका सीनियर सेकंडरी विद्यालय में समारोह आयोजित कर कामा उपखंड में द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा चैष्टा जैन का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया गया इसके बाद कामां कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर बैंड बाजों के साथ विजयी जुलूस निकाला गया इस दौरान कामां कस्बे के मुख्य बाजारों में व्यापार महासंघ द्वारा अध्यक्ष कमल अरोड़ा के नेतृत्व में, मंडी बाजार में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष लालचंद सिंघल व पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल तथा जगदीश बुकसेलर, पूर्व पार्षद प्रदीप गोयल सहित कस्बावासियों द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका पंकज सिंघल ,विद्यालय के प्रधानाचार्य हेत सिंह ,चौ इंद्रजीत सिंह ,राजेश कुमार जैन, अनिल जैन,सीताराम,सोनू शास्त्री,सब्बीर,दीपक पाहवा,रवि गुर्जर कनवाड़ा, शिवहरि गुर्जर सहित विद्यालय का अध्यापक स्टाफ व छात्र-छात्रा मौजूद थे|
P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *