शाहपुरा में कायम खां शहादत दिवस पर श्रमदान के लिए जुटे युवा व जनप्रतिनिधि

Support us By Sharing

कायमखानी समाज ने किया समाज संस्थापक का स्मरण, परिंडे भी बांटे गये

शाहपुरा|कायमखानी समाज के संस्थापक दादा नवाब कायम खां का शहादत दिवस बुधवार को शाहपुरा में मनाया गया। इस दौरान स्मृति दिवस, खारी कुई पर श्रमदान, गौसेवा आदि सेवा कार्य किए गए। कायमखानी समाज के लोगों ने दादा कायम खां के लिए दुआ कर खिराजे अकीदत पेश की। जीव दया सेवा समिति की ओर से मूक पक्षियों के लिए परिंडों का वितरण भी किया गया।
शाहपुरा जिले के विशेषाधिकारी डा मंजु, उपखंड अधिकारी पुनित गेलड़ा, तहसीलदार रामकिशोर, जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह, पीसीसी मेंबर संदीप महावीर जीनगर, शहर काजी सैयद शराफत अली, अंजूमन सदर सलीम खां कायमखानी, कार्यक्रम संयोजक अत्तू खां कायमखानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उपस्थित युवाओं व जनप्रतिनिधियों ने स्मृति दिवस आयोजित करके कुई पर श्रमदान करके कुएं को साफ किया।
ओएसडी डा. मंजु ने श्रमदान करके कुएं की सफाई कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इस प्रकार के कार्य नगर पालिका के मनरेगा योजना में कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस प्रकार के सेवा कार्यो में आगे आना चाहिए। विशेषाधिकारी डा मंजु ने जीव दया सेवा समिति की ओर से मूक पक्षियों के लिए परिंडों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अत्तू खां कायमखानी, पार्षद डा.ईशाक मोहम्मद ने सभी का स्वागत किया तथा बताया कि कायम डे के मौके पर सेवा कार्य करने का संकल्प लिया है। कुएं पर श्रमदान करके कुएं को साफ किया गया। गायों को चारा खिलाया गया। संयोजक अत्तू खां कायमखानी ने बताया कि जीव दया सेवा समिति की ओर से सेवा कार्य अनवरत किया जाता रहता है।
मौलाना मुमताज ने दादा कायम खां के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने युवाओं से दादा कायम खां के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज व देश हित के लिए काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश के लिए सेना में जाकर कुर्बानी देने का कायमखानी समाज का गौरवशाली इतिहास है। यह निरंतर जारी है।
इस मौके डीएमएफटी जिला कमेटी के मेंबर राजकुमार बैरवा, हाजी चांदखां कायमखानी, फिरोज खां कायमखानी, सदीक पठान, हबीब खां कायमखानी, मुमताज खां कायमखानी, बरकत खां कायमखानी, अंजूमन सचिव रमजान खां कायमखानी, सरस डेयरी अध्यक्ष सदीक खां कायमखानी, फरीद खां कायमखानी, हमीज मास्टर, इब्राहीम मास्टर, कांग्रेस के पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, पूर्व मैनेजर अखिल व्यास, अणुव्रत समिति के मंत्री गोपाल पंचोली, किसान केसरी संघ के जिलाध्यक्ष सुर्यप्रकाश ओझा, प्रधानाध्यापक देबीलाल बैरवा, पारस चोधरी, पुखराज जोशी, पूर्व पार्षद रमेश व्यास, सुलेमान खां, रहमान खां, मुराद खां देशवाली, सत्तार खां कायमखानी, लादुलाल कहार, व समाज के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जय हिन्द सलाहकार संघ की ओर से शीतल पेय की व्यवस्था की गई।

मूलचन्द पेसवानी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *