सम्भागीय आयुक्त ने ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

Support us By Sharing

सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ बजट घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करें: सम्भागीय आयुक्त

सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें: रश्मि गुप्ता

भरतपुर, 04 अक्टूबर। सम्भागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए सभी विभाग नियमित मॉनिटरिंग के साथ भूमि व बजट आवंटन, टेंडर प्रक्रिया समय पर कराते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं में सरकार की मंशानुरूप पात्रजनों को लाभान्वित करते हुए अंतिम छोर तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।
सम्भागीय आयुक्त शुक्रवार को सम्भागीय आयुक्त सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिलावार एवं विभागवार बजट घोषणाओं एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रही थीं। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक प्रादेशिक भरतपुर पी.काथिरवेल, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त कमल सिंह यादव, भरतपुर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, धौलपुर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी, सवाई माधोपुर जिला कलक्टर शुभम चौधरी, गंगापुर सिटी जिला कलक्टर गौरव सैनी, जिला कलक्टर डीग उत्सव कौशल सहित सभी विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सम्भागीय आयुक्त ने सभी जिला कलक्टर एवं सम्बंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बजट घोषणाओं का समय पर करें क्रियान्वयन
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा संभाग के विकास के लिए बजट घोषणाओं में किये गये प्रावधान को साकार करते हुए सभी अधिकारी घोषणाओं की क्रियान्विति समय पर करें। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा एवं आधारभूत विकास के लिए की गई बजट घोषणाओं में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हो जिससे आमजन को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने पर्यटन विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्यटन के केन्द्रों के संरक्षण कार्य को सजगता से करने एवं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने, पर्यटकों हेतु बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने, परिवहन व ठहरने की सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में बनने वाले फ्लाईओवर, सड़क निर्माण, सड़क मरम्मत, भवन निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जल निकासी एवं नियमित साफ-सफाई के दिए निर्देश
सम्भागीय आयुक्त ने विद्युत निगम को बजट घोषणाओं पर चर्चा करते हुए 220 केवी जीएसएस, 33/11 केवीजीएसएस संचालित कर घरेलु विद्युत कनेक्शन, कृषि कनेक्शन के लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने एवं सोलर सिस्टम लगाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम एवं नगर परिषदों को बाजार में चिन्हित स्थानों पर टॉयलेट निर्माण के साथ पुराने टॉयलेट की साफ-सफाई रखने, जलभराव क्षेत्रों में पानी निकासी एवं नालों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग को नहरों में पानी छोडने से पहले साफ-सफाई कराने एवं सभी जलस्त्रोतों का रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतराज विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग को बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने, वाटर हार्वेस्टिंग बेहतर करवाने को कहा। उन्होंने खनन विभाग को अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करने, राजस्व विभाग व वाणिज्य कर विभाग को राजस्व अर्जन प्रणाली की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए राजस्व अर्जन की रैंकिंग में सुधार करने, बैकलॉग निपटाने, यूडी टैक्स वसूली के सम्बंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने संबंधित विभागों को एक्साइज, ट्रांसपोर्ट, माइन्स, रजिस्ट्रेशन एवं स्टाम्प व कमर्शियल टैक्स मंे वृद्धि करने हेतु अतिरिक्त प्रयास करने को कहा।
स्थानीय उत्पादों को दंे बढ़ावा
सम्भागीय आयुक्त ने वन विभाग एवं खनन विभाग को निर्धारित लक्ष्यानुरूप वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। मुख्य वन संरक्षक प्रादेशिक भरतपुर ने जिलों की अनुकूलतानुसार कटहल, शीशम, नीम, करंज एवं कदम्ब के वृक्षों की पौध नर्सरी में तैयार करने, हाईटेक नर्सरी को विकसित करने, पुरानी नर्सरियों में सुधार करने सहित वन क्षेत्रों में तारबंदी के कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ने उद्योग विभाग को जिलों के स्थानीय उत्पादों को चिन्हित कर जीआई टैग सुनिश्चित कराने के साथ बेहतर मार्केटिंग करते हुए उत्पाद के विक्रय को बढ़ावा देने के निर्देश दिए जिससे स्थानीय लोगों को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध हो सके एवं जिले के राजस्व में बढ़ोतरी हो। उन्होंने पीएचईडी विभाग को जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाने एवं चम्बल प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने आपदा राहत कोष के तहत पीड़ितों को सहायता सुनिश्चित करने हेतु प्रस्ताव समय पर भिजवाने के निर्देश दिए।
अधिकारी निर्देशों की पालना करें सुनिश्चित
सम्भागीय आयुक्त ने परिवहन विभाग को इंटेलिजेंस ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम का बेहतर उपयोग करने, कृषि विभाग को बजट घोषणा के अनुसार किये जा रहे विकास कार्यों एवं एग्रीक्लिनिक की स्थापना, भरतपुर में फूड प्रोसेसिंग पार्क, भुसावर में फूड पार्क एवं एग्रो प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को पशुचिकित्सालयों को बजट घोषणानुसार क्रमोन्नत करने एवं भरतपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले श्री जसवंत प्रदर्शनी मेले की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि राजकीय कार्याें में कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी, सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों व निर्देशों की पालना समय पर सुनिश्चित करें।
बैठक में सभी जिला कलक्टरों ने अपने जिले में किये जा रहे विकास कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी विस्तार से देते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।


Support us By Sharing