अरथुना में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन

Support us By Sharing

कुशलगढ| महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अरथुना में आज विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सीबीओ सुरेश पाटीदार बतौर मुख्य अतिथि एवं पीईईओ नानुलाल लाल कांट अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम में निरणायक के रूप में इदरीश मोहम्मद शेख चाणक्य बगड़िया सुरेश पाटीदार एवं खुशबू गांधी बतौर निर्णायक रहें ।कार्यक्रम में कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थियों ने शिरकत की। विद्यालय के सभी बच्चों ने मिलकर 48 मॉडलों का निर्माण किया था। सभी मॉडल अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े हुए थे जैसे आपदा प्रबंधन हेल्थ एंड हाइजीन ऑर्गेनिक फार्मिंग वॉटर पॉल्यूशन वॉटर पुरीफिकेशन वायु प्रदूषण के साथ-साथ आधुनिक विज्ञान के नए प्रयोगों पर आधारित कई मॉडल्स ने अवलोकन कर्ताओं को अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने सभी मॉडल की एवं बच्चों के प्रयास की खूब प्रशंसा की साथ ही लैब असिस्टेंट विधान शाह एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों का भी तारीफ की गई ।बच्चों की विज्ञान के प्रति लगाव एवं वैज्ञानिक सोच के निर्माण में इस तरह के आयोजन कितने लाभप्रद है इस पर प्रधानाचार्य विकास पाटीदार ने विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आगंतुक मेहमान का स्वागत उद्बोधन एवं अभिनंदन उपप्रधानाचार्य लोकेंद्र पाटीदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं आयोजन के लिए प्रधानाचार्य विकास पाटीदार ने समस्त स्टाफ का साधुवाद ज्ञापीत किया। कार्य क्रम मे योगेश पाटीदार महेंद्र पाटीदार भरत जोशी विजेंद्र जैन राजेश जैन राहुल जोशी आशीष उपाध्याय कल्पना मेहता मनीषा पाटीदार प्रियंका पाटीदार निराली मेहता दीपक बुनकर लोकेश उपाध्याय तनेश पंड्या आदि मौजुद रहे।


Support us By Sharing