कुशलगढ| मोहकमपुरा मे सामाजिक सद्भावना बैठक का आयोजन सर्व समाज की रही भागीदारी छोटी सरवा खंड क्षेत्र की सामाजिक सद्भावना बैठक का आयोजन शुक्रवार को मोहकमपुरा स्थित विद्या निकेतन शिशु वाटिका परिसर मे सम्पन्न हुई बैठक मे मुख्य वक्ता किशनलाल मारू झडस शाखा प्रांत गौ चिकित्सक आयाम प्रमुख विभाग गौ सेवा संयोजक रहे अपने उद्बोधन मे मारु ने कहा कि भारत वर्ष के हिन्दू समाज को अलग करने विभिन्न षडयंत्रकारी शक्तियां कार्य कर रही है आज हम सभी समाज प्रमुखो को स्वयं जागरूक होकर सामाजिक समरसता का परिचय देकर संपूर्ण हिन्दू सर्व समाज के एकात्म भाव से कार्य करने की आवश्यकता है ऐसे मे सर्वप्रथम स्वयं को कुटुम्ब प्रबोधन के साथ सामाजिक शिष्टाचार गौसेवा पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य विषयो पर कार्य करना होगा सामाजिक सद्भावना बैठक मे विभिन्न गांवो के सर्व समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमे सद्भावना बैठक मे जिथिंग भाई सातलिया बापुसिंह राठौड मोहकमपुरा सादर भूरिया पाटडी ने भी अपने विचार रखे। आयोजिक सामाजिक सद्भावना बैठक मे धनेश्वर पडियार मनोहर लाल बसेर मांगीलाल वर्मा प्रेमसिंह गौड पोपट लाल बसेर हुका भगत मदनसिंह वडखिया बहादूरसिंह राठौड सहित पचास से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए बैठक का संचालन एकात्मता मंत्र के साथ जगदीश चावडा ने किया समरसता मंत्र और कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।