फुलिया खुर्द में प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत शिविर

Support us By Sharing

शाहपुरा तहसील के ईंटमारिया व फुलिया खुर्द में प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत शिविर आयोजित किया हुआ।
तहसीलदार राम किशोर जांगिड़ ने बताया कि फुलिया खुर्द शिविर में राजस्व विभाग के द्वारा कुल 37 नामांतरण ,24 खाता शुद्धिकरण, 02 सहमति से खाता विभाजन, 01अतिक्रमण प्रकरण ,01 सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन प्रस्ताव तैयार कर मौके पर ही निस्तारण किया गया। कृषि विभाग के द्वारा एक फार्म पॉन्ड व तारबंदी योजना के तहत सैंक्शन दी गई। तथा महंगाई राहत कैंप के तहत राजस्थान सरकार की 10 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं में 280 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
शिविर में पीसीसी सदस्य संदीपमहावीर जीनगर, पूर्व सीसीबी चेयरमैन भवँरूखा कायमखानी, प्रधान माया जाट, नायब तहसीलदार गेगा राम मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी मिश्री लाल कोली, सीबीईओ द्वारका प्रसाद शर्मा, इटमारिया सरपंच राधा , फुलियाखुर्द सरपंच कालूलाल जाट, अहिल्या बाई होलकर प्रदेश संयोजक राजू गाडरी, पूर्व पार्षद शंकर खटीक व अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

मूलचन्द पेसवानी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *