प्राकृतिक संग्रहालय में मनाया वन्यजीव सप्ताह

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 5 अक्टूबर। राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय रामसिंहपुरा स.मा. द्वारा 5 अक्टूबर को वन्य जीव सप्ताह मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वन्यजीव संरक्षण विषय पर व्याख्यान एवं रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने बताया की इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य, वन्य जीवों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जाने और बच्चे वन्य जीवों के महत्व के बारे में जाने और समझें। इस कार्यक्रम में सवाई माधोपुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
वैज्ञानिक सुस्मिता नामाता द्वारा वन्यजीव संरक्षण पर व्याख्यान के पश्चात् सभी छात्र एवं छात्राओं को रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणियों को देखने एवं वनस्पतियों से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने के लिए संग्रहालय के, वैज्ञानिक-डी डॉ प्रवीण कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान की प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद लिया।


Support us By Sharing