जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 7 अक्टूबर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करें।
जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए जल भराव वाले सभी स्थानों पर एंटी लार्वा गतिविधियां प्रभावी रूप से करने के निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद द्वारा सर्वे करवाकर बड़े पैमाने पर एंटी लार्वा गतिविधियां के साथ-साथ फोगिंग की जाए। उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सामान्य चिकित्सालयों में आवश्यक दवा व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ डेंगू के मामलों की शत-प्रतिशत मॉनिटरिंग करने व कन्ट्रोल रूम नं 07462-235011 पर प्राप्त होने वाली मौसमी बीमारियों संबंधित शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को दिए है।
उन्होंने वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि रूपांतरण व भूमि संपरिवर्तन से संबंधित लंबित प्रकरण के निस्तारण में तेजी लाई जाए। उन्होंने एसडीआरएफ से प्राप्त बजट से अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों एवं बिजली के खम्भों की मरम्मत कार्यो मे तेजी लाकर दीपावली पूर्व सही करवाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग को प्रदान किए। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उक्त कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से आपसी समन्वय स्थापित कर पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन का कार्य जल्द पूर्ण किया जाये। पालनहार सहित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्रों को लाभान्वित किया जाए। जिला कलक्टर ने सभी शाखा प्रभारियों को जिला कलक्टर कार्यालय में भेजी जाने वाली फाइलो को ई-फाइल के रूप में ही भिजवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने गिरदावरी की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वीसी के माध्यम से संबंधित उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि पटवारी के माध्यम से फसल गिरदावरी दो दिन के भीतर पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी किसानों को राजकिसान गिरदावरी एप के माध्यम से ई-गिरदावरी करने हेतु प्रेरित कर गिरदावरी का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंनेे कहा कि सभी अधिकारी बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रारम्भिक तैयारियां अपने स्तर पर पूर्ण रखें।
जिला स्तरीय राईजिंग राजस्थान इनवेस्टर समिट की समीक्षा:- जिला कलक्टर ने जिले में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राईजिंग राजस्थान इनवेस्टर समिट की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अब तक पूर्ण हो चुकी तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। बड़े निवेशकों से सम्पर्क कर इनवेस्टर समिट का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना को प्रदान किए।
संवेदनशीलता से समय पर निस्तारित हो संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण:- विभिन्न विभागों में संपर्क के लंबित प्रकरणों की एक एक कर समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूवर्क सभी प्रकरणों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को एक माह के भीतर आवश्यक रूप से निस्तारित किया जाए। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्रकरण लंबित नहीं रहने चाहिए। अधिकारी स्वयं शिकायतों की सही जांच कर जवाब के साथ मौके की फोटो व संबंधित दस्तावेज अपलोड करवाएं। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई, गवर्नर हाउस, सीएमओ, पीएमओ से प्राप्त प्रकरणों में भी जल्द कार्रवाई हो। उन्होंने आगामी जिला स्तरीय जनसुनवाई से पूर्व पिछली सभी जनसुनवाईयों में प्राप्त प्रकरणों का तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, एसडीएम अभिमन्यु सिंह, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग एचसी मंगल, एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।


Support us By Sharing