श्री त्रिमेस उदयपुर संभाग स्तरीय बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

Support us By Sharing

कुशलगढ|श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज उदयपुर संभाग स्तरीय कोर कमेटी की बैठक रविवार को समाज की नव आवंटित भूमि पर टी आर जोशी की अध्यक्षता और सुनील जोशी इंदौर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में हुई चर्चा बैठक में एक रोल मॉडल हॉस्टल के निर्माण पर चर्चा हुई जिसमें बालक बालिका को हर प्रकार की सुविधा के साथ व्यक्तित्व निर्माण हो ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाने पर चर्चा हुई।बालक बालिका की पढ़ाई के साथ साथ अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे खेल,लाइब्रेरी,योग व्यायाम,भोजन,संस्कार संवर्धन,ध्यान,गार्डन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाना, चिकित्सा या अन्य कारण से आए समाजजनों को रहने की सुविधा उपलब्ध करवाना,छात्रों को व्यवधान न आए यह ध्यान में रखकर शादी ब्याह जैसे कार्यक्रम में व्यवसायिक उपयोग कर सके।निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 2026 तक निर्माण कार्य में सहयोग हेतु संभाग के सभी घरों से प्रति माह प्रति घर 500 रुपए दो वर्ष तक देने की अपील की गई। आने वाले समय में संभाग स्तरीय निशुल्क एकधाम तीर्थयात्रा का संचालन करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष दिसंबर माह के शीतकालीन अवकाश में संभाग स्तरीय खेलकूद (बालीबॉल,टेबल टेनिस) एवम साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन त्रिमेस गांव भीलुड़ा वागड़ चौखला में होगा। इन्होंने दिया संबोधन बैठक को गीतांजलि हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर पंकज त्रिवेदी विनोद पांडे पवन अमरावत सुनिल जोशी (इंदौर) लक्ष्मी नारायण पंड्या प्रियकांत पंड्या सुरेश फलोजिया शैलेन्द्र पंड्या सभी चौखलों के अध्यक्षों सुभाष लिलाधर प्रकाश दिनेश द्वारका प्रसाद जोशी ने संबोधित किया।अध्यक्षीय भाषण टी.आर.जोशी ने दिया। संभागीय कोषाध्यक्ष किरीट ने आय व्यय प्रस्तुत किया। संचालन संयोजक भूपेन्द्र पंड्या ने किया। बैठक में हुए मनोनयन विनोद पांडे प्रबंध निदेशक मल्टी स्पेशियलिटी सनराइज हॉस्पिटल उदयपुर को संभाग स्तरीय युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनित किया गया। दीपक त्रिवेदी रामसौर को संभाग स्तरीय कर्मचारी एवम पेंशनर समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।पूष्पलता उपाध्याय पत्नी नरेन्द्र उपाध्याय सीमलवाड़ा को संभाग स्तरीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा मनोनित किए गए। तीनो ही मनोनित अध्यक्ष संभाग के प्रत्येक चौखले एवम चौखले की इकाइयों में जाकर इकाई, चोखले के अध्यक्षों एवम कार्यकारिणी का गठन कर कार्य को गति प्रदान करेंगे।


Support us By Sharing